Entertainment

नोकिया का पहला एंड्रॉयड फ़ोन भारत पहुंचा

 

नोकिया एक्स की कीमत 8,599 रुपये रखी गई है.
कंपनी ने इसमें चार इंच की डब्लूवीजीए टच डिस्प्ले स्क्रीन दी है और यह दो सिम सपोर्ट करता है.
इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड से काम करने वाला स्नैपड्रेगन एस-4 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 512 एमबी रैम और चार जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है.
नोकिया ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ़्रेंस के दौरान अपनी एंड्रॉयड सिरीज़ के फ़ोन पेश किए थे और अब नोकिया एक्स ने भारतीय बाज़ार में अपनी दस्तक दी है.
अब तक नोकिया अपने स्मार्टफ़ोन के लिए विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करती रही है

 

फेसबुक फ्री फोन कॉलिंग एप्लिकेशन्स 

अपनी मैसेंजर सेवा में एक और फीचर शामिल करते हुए फेसबुक ने एक बड़ा धमाका किया है. जी हां, फेसबुक ने अब अपने सोशल मैसेजिंग एप्लिकेशन में फ्री फोन कॉलिंग की सर्विस शुरु की है.
 
वीबर, लाइन, वी-चैट जैसे फ्री फोन कॉलिंग एप्लिकेशन्स को टक्कर देने के लिए अब फेसबुक भी मैदान में आ गया है.

फेसबुक मैसेंजर पहले ही चैट, फोटो और वॉयस मैसेज शेयरिंग की शानदार सुविधा से बहुत कम समय में पहले ही लोकप्रिय हो चुका है. उम्मीद है कि फ्री फोन वॉयस कॉलिंग की सुविधा का यूजर जमकर लुत्फ उठाएंगे.

फेसबुक की फ्री फोन कॉलिंग सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर इस्तेमाल की जा सकती है. फेसबुक की फ्री कॉलिंग के लिए रिसीवर और कॉलर दोनों के पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है. फेसबुक मैसेंजर के चैट में जाकर अपनी फ्रेंड इंफो में जाकर फ्री कॉल के ऑप्शन पर टच करके कॉलिंग की जा सकती है.

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...